Viral video of BJP Rural District Vice President created panic, know why he said - I kick such a government

भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष संजय शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा की कलह सामने आ रही है। कई खबरें आ चुकी हैं। अब उज्जैन जिले के बड़नगर के भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष संजय शर्मा की बयानबाजी चर्चा में है। उनका वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि मैं कल ऐसी सरकार को लात मारता हूं और भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देता हूं। 

संजय शर्मा कहते दिख रहे हैं कि आज विरोध नहीं किया तो एसडीएम ने ऐसा बोला है… कल तहसीलदार बोलेंगे और परसों टीआई। आज हम सरकार में क्यों हैं, ऐसी सरकार में हमको अगर रहना पड़े तो मैं कल ऐसी सरकार को लात मारता हूं और भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देता हूं। भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष के इस वीडियो से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, क्योंकि यह वही संजय शर्मा है जिन्हें पार्टी ने 5 वर्षों पूर्व विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन उस समय हजारों मतों के अंतर से संजय शर्मा को हराकर कांग्रेस के उम्मीदवार मुरली मोरवाल बड़नगर के विधायक बने थे। पार्टी ने तो संजय शर्मा को कई मौके दिए लेकिन इस पार्टी को लात मार कर छोड़ने और इस्तीफा देने से बड़नगर ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी में भी तरह-तरह की बात कही जा रही हैं। 

मामला कुछ इस प्रकार है कि बड़नगर मे भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष संजय शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह भाजपा की बैठक में ही वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के सामने मंच पर संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वे साफतौर पर यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमारी सरकार में भी अगर हमारी कोई नहीं सुनता तो ऐसी सरकार में रहने का क्या मतलब। ऐसी पार्टी को लात मारकर वे इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं। 

वीडियो वायरल होते ही बदले सुर

वायरल वीडियो में भले ही संजय शर्मा भारतीय जनता पार्टी को लात मारकर छोड़ने और इस्तीफा देने की बात कर रहे हो लेकिन जब यह वीडियो वायरल हुआ तो उनके स्वर अचानक बदल गए और उन्होंने एक अन्य वीडियो वायरल कर कहा कि मेरे खिलाफ यह विपक्षी पार्टियों की चाल है। यह वीडियो काफी पुराना है जिसका कुछ कुछ हिस्सा एडिट कर सभी को दिखाया जा रहा है। इस वीडियो में संजय शर्मा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मैं भारतीय जनता पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और पार्टी ने ही मुझे मान, सम्मान दिया है। 

पुराने विवाद के बाद का है वीडियो

बताया जाता है कि यह वीडियो पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई और एसडीएम निधि सिंह के बीच कुछ वर्षों पूर्व हुए विवाद के बाद का है। जब एसडीएम द्वारा पूर्व विधायक को अपशब्द कहे जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने वायरल यह सारी बात कही थी। इस बैठक के दौरान भाजपा ग्रामीण उपाध्यक्ष संजय शर्मा इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने उसी भारतीय जनता पार्टी को लात मारने और इस्तीफा देने की बात कह डाली थी जिन्होंने कुछ वर्षों पूर्व उन्हें विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें