Ujjain Controversy stopped due to apology of Congress leader

पोस्टर विवाद के बाद कांग्रेस नेता ने मांगी माफी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश में धार्मिक मामले को लेकर हुआ विवाद कांग्रेस नेता के माफीनामे के बाद थम गया। धार्मिक ग्रंथ सूरह यासीन की आयतो के साथ फोटो लगाने और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद वायरल वीडियो में कहा कि मैं अपने जीवन में धर्म और राजनीति को अलग रखता हूं।

गुरुवार शाम शांत शहर के रूप मे पहचाने जाने वाले उज्जैन शहर मे मुस्लिम समाजजन थाना महाकाल पहुंचे थे। जिन्होंने पुलिस से मांग की थी कि कुरान की सूरह यासीन की आयतों के साथ अपना फोटो लगाकर कांग्रेस नेता ने इसे शहर भर मे बंटवाया है। जिसकी पोस्ट सोशल मीडिया पर भी वायरल है; जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इस मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। थाने मे की गई इस शिकायत के बाद जैसे इस मामले मे भूचाल ही मच गया था। लेकिन जब इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता को लगी तो उन्होंने तुरंत अपनी गलती को माना और जामा मस्जिद के इमाम मौलाना नजीर साहब को इस भूल को अनजाने मे होने की बात कहने के साथ ही एक माफीनामा  दे दिया। 

एएसपी राठौड़ ने कहा मामले की जांच की जा रही है।

कांग्रेस नेता ने तो इस मामले में माफी मांग ली है। लेकिन इस मामले को लेकर जब आज सुबह एएसपी जयंत राठौड़ से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मुस्लिम समाज द्वारा थाना महाकाल थाने मे एक ज्ञापन दिया था। जिसमें कांग्रेसी नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी। लेकिन विक्की यादव ने अपनी इस गलती को मान लिया है। जामा मस्जिद के इमाम साहब को भी माफीनामा दिया है। इस मामले में जांच की जा रही है। जिसके बाद ही आगे कार्रवाई हो पाएगी। 

यह है पूरा मामला 

उज्जैन उत्तर से विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से दावेदारी कर रहे विवेक यादव ने गुरुवार को सारवान मस्जिद में मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाकर उन्हें गिफ्ट और एक किताब दी थी। राखी बंधवाकर किसी को गिफ्ट देना गलत तो नहीं है, लेकिन इस गिफ्ट के साथ दी गई एक किताब के कारण पूरा बवाल मचा था। इस किताब में कुरान की सुरह यासीन की आयतों को कांग्रेस नेता के फोटो और नाम के साथ छापा गया था। जिस पर तोपखाना व्यापारी एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए महाकाल थाने पहुंचकर इस मामले में कांग्रेसी नेता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। 

राजनीति करने के लगाए गए आरोप

बताया जाता है कि इस मामले मे तोपखाना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद फारूक, शाहिद हुसैन, वहीद भाई, इस्माइल पहलवान, अनवर नागौरी, इरशाद नागौरी, बाबर खान, कल्लू भाई, शाकिर हुसैन ने इस बात पर आपत्ति ली थी कि राजनीतिक स्वार्थ के उपयोग के लिए कांग्रेस नेता ने न सिर्फ यह किताबें बाटी बल्कि इस प्रकार के गिफ्ट दिए हैं जो कि गलत है हम इस बात की निंदा करते हैं उन्होंने इस प्रकार की पोस्ट सोशल मीडिया पर करने पर भी आपत्ति जताई थी।

जामा मस्जिद का ऑडियो भी हो रहा वायरल 

इस पूरे मामले मे आगे क्या कार्यवाही होगी, यह तो अभी किसी को पता नहीं है। लेकिन वर्तमान में जामा मस्जिद के इमाम मौलाना नजीर साहब का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस नेता और सामाजिक कार्यकर्ता विक्की यादव ने अनजाने मे कुरान की आयतों को एक किताब पर लिखा था। इस किताब पर उनका फोटो भी था। जिस गलती को उन्होंने माफीनामा मानकर माफी मांगी है। हमने सभी लोगों से अपील की है कि जिन भी लोगों को यह किताब दी गई है वह इस किताब को हमें वापस लौटा दें या फिर इसे दफना दें। 

थाने पहुंचने लगें आवेदन, नहीं चाहता कोई कार्यवाही 

इस मामले में एक रोचक मोड़ और भी आया है। जिसमें महाकाल थाने पर कुछ ऐसे आवेदन भी पहुंचने लगे हैं, जिसमें कुछ लोग अब इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं चाहते है। बताया जाता है कि खाने पर पहुंचे शेख इरफान निवासी उपकेश्वर कॉलोनी के आवेदन में बताया गया है कि उसने विगत दिनों एक आवेदन थाने में दिया था। जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर उन्होंने विवेक यादव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन अब इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं। 

वायरल वीडियो में बोले यादव- अपने जीवन में धर्म और राजनीति को अलग-अलग रखता हूं 

इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता विक्की यादव ने भी एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि मैं धर्म और राजनीति को अलग-अलग रखकर काम करता हूं। मुझसे जो भूल हुई थी। उसके लिए मैंने माफीनामा लिखकर माफी मांग ली है। उन्होंने वीडियो में यह भी कहा कि हम इंसानियत की बुनियाद पर आपस में अपने रिश्तों को हमेशा कायम रखेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें