OMG-2: Priests' federation letter to the Prime Minister, said - make a law to stop films defaming Sanatan

ओएमजी 2 में शिव का गण बने अक्षय कुमार को कचौरी खरीदते दिखाया है। इस पर पुजारी संघ को आपत्ति है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ओएमजी-2 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है। उनकी मांग है कि हिंदू सनातन धर्म को अश्लीलता से जोड़कर बदनाम करने वाली विवादित फिल्मों पर रोक लगाई जाना चाहिए।  

अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने फिल्म ओएमजी-2 के निर्माता-निर्देशक एवं अभिनेता सहित पूरी टीम से सवाल किया है कि क्या वे यौन शिक्षा पर आधारित ऐसी फिल्म अन्य धर्मों को जोड़कर भी बनाएंगे। क्योंकि ओएमजी-2 में जिस प्रकार से भगवान शिव के रूप में गण को दिखाया। उससे उज्जैन के महाकाल मंदिर की गरिमा को खंडित हुई है। फ़िल्म में यौन शिक्षा के नाम से खुला अश्लील चित्रण किया है और भगवान के गण को कचौरी लेते हुए दिखाया है। इन सब दृश्यों से संपूर्ण विश्व के सनातन हिंदू धर्म के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। 

पत्र के जरिए कहा गया है कि क्या देश में यौन शिक्षा देना केवल हिंदू समाज के परिवार के लिए ही अनिवार्य है। मुस्लिम, सिख व इसाई समाज के लिए नहीं। संघ ने फिल्म ओएमजी-2 से जुड़े लोगों से भी सवाल किया है कि क्या वे इन समाजों को लेकर भी कोई फिल्म बनाएंगे, जिसमें इन धर्मों से गणों से जुड़े कोई गाना दिखाया जाए। इसका उन्हें जवाब देना चाहिए। आपने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से ऐसी फिल्मों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग भी की है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें