MP Politics: MLAs who left BJP busy in discussion with their supporters, with whom they will go

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के घर समर्थकों का तांता लगा हुआ है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मप्र के विधानसभा चुनाव से पहले एकाएक भाजपा की कलह सामने आ गई है। इस कलह के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके मंत्रियों पर कई आरोप लगाकर भाजपा छोड़ने वाले कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी इस समय अपने समर्थकों से चर्चा में मशगूल हैं। कहा जा रहा है कि वे अपने समर्थकों से चर्चा उपरांत एक-दो दिन में कोई निर्णय ले सकते हैं। इस समय हालत यह कि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के घर पर उनके समर्थकों का डेरा है और वह लगातार जल्द से जल्द कोई निर्णय लेने की बात विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से कर रहे हैं। 

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के शिवपुरी स्थित निवास पर उनके समर्थकों का डेरा लगा हुआ है। कोलारस और शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश लोग उनके घर पर आकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि वह वीरेंद्र रघुवंशी के साथ हैं।

अपने पत्ते नहीं खोले हैं रघुवंशी ने

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा भाजपा से इस्तीफा दिए जाने के बाद अब उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें हैं। बताया जा रहा है कि वह एक दो दिन में ही कोई निर्णय ले सकते हैं। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का कहना है कि वह इस बारे में अपना निर्णय उनके समर्थकों से चर्चा करने के बाद बताएंगे। उनका कहना है कि जो उनके समर्थक कहेंगे वह उसे हिसाब से निर्णय लेंगे।

कोलारस नहीं शिवपुरी से हाथ आजमा सकते हैं

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के बारे में ऐसा बताया जा रहा है कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में शिवपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हो सकते हैं। शिवपुरी में इस समय कांग्रेस के पास जिताऊ उम्मीदवार का अभाव है। वर्ष 2007 में हुए उपचुनाव के दौरान वीरेंद्र रघुवंशी शिवपुरी से विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वे शिवपुरी से वर्ष 2013 में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव हार गए थे और उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पक्षपात का आरोप लगाकर कांग्रेस छोड़ दी थी। इसके बाद उन्हें भाजपा ने वर्ष 2018 में कोलारस विधानसभा सीट से टिकट दिया और वह यहां से जीते। इस तरह से वह दो बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें