‘मैं बहनों के द्वारा बांधे गए कच्चे धागे के विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। मैं बहनों के दुख- सुख में सदैव उनके साथ खड़ा रहूंगा। लाड़ली बहना योजना मेरे दिल से निकली है। इस योजना में धीरे-धीरे राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक की जाएगी।’ यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन जिले में बड़नगर के कृषि उपज मंडी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।



लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बड़नगर की जनता द्वारा दिए गए किए गए स्वागत एवं दिए गए प्यार से मैं अभिभूत हूं। उन्होंने मंच से बड़नगर की जनता के लिए घोषणा करते हुए कहा कि बड़नगर तहसील के 18 गांवों के अलावा शेष रहे गांवों को भी नर्मदा के पानी से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ रुपये की लागत के मल्टीपरपज स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति दी तथा अन्य विभिन्न सड़के व पूल पुलियों के निर्माण को मंजूरी देते हुए कहा कि विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सरकार द्वारा महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार द्वारा ये सब योजनाएं बंद कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग अब केवल रेल से नहीं बल्कि हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन यात्रा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के हर बच्चे की शिक्षा का प्रबंधन भी सरकार कर रही है। चाहे तकनीकी शिक्षा हो या चिकित्सा शिक्षा, जितना भी पैसा लगेगा सरकार उसका वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा की लाड़ली बहना योजना से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है, योजना राशि को क्रमिक बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया जाएगा।  

 


कार्यक्रम में उज्जैन जिले के प्रभारी एवं मित्र वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद  अनिल फिरोजिया, विधायक बहादुर सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हित लाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़नगर में 150 करोड़ रुपये की लागत के 110 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। प्रमुख रूप से जिन कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया, उनमें जिले के ऊंटवास, लाहोरिया के उप स्वास्य्य केन्द्र का लोकार्पण, नगर पालिका परिषद बड़नगर द्वारा सीसी रोड डामरीकरण, ओएचटी फिडर डिस्रिथ्ब्यूशन के कार्यों का भूमिपूजन  किया। 


इसी तरह लोक निर्माण विभाग के माधोपुरा से रूनिजा मार्ग, बड़ावदा से कलसी दोत्रू मार्ग तथा कोट चौराहा से नयापुरा सीसी मार्ग का भूमिपूजन, उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अतिरिक्त नवीन भवन का लोकार्पण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोहाना भिड़ावद अमला ब्रिज का लोकार्पण तथा लोहाना भिड़ावद अमला चामला नदी पर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन किया। इसी तरह सेतु संभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले चामला नदी पर खंडवासुरा से भिड़ावद के बीच जलमग्नीय पुल, उज्जैन जिले में नागदा रोहलखुर्द पर रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य का भमिपूजन किया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें