
कथावाचन करते पंडित धीरेंद्र शास्त्री।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री राजधानी भोपाल में पहली बार तीन दिन हनुमान कथा करने आ रहे हैं। वे यहां एक दिन दिव्य दरबार भी लगाएंगे। नरेला विधानसभा क्षेत्र के करोंद में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक हनुमान कथा चलेगी। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कथा कराएंगे। इसके पहले जून माह में वे सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण सुना चुके हैं। जानकारी के अनुसार करोंद में स्थित मैदान में पं. धीरेंद्र शास्त्री 15 सितंबर से 17 सितंबर तक हनुमान कथा करेंगे। 14 सितंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और 16 सितंबर को पं. धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार भी लगाएंगे। उनकी कथा में देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। तैयारियां भी लाखों भक्तों के आने के हिसाब से की जा रही है।
आयोजन की तैयारियां शुरू
हनुमान कथा के आयोजन मंत्री विश्वास सारंग के अनुसार पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित मैदान में यह कथा होगी, पंडाल लगना शुरू हो चुका है। इसी मैदान में पं. प्रदीप मिश्रा ने कथा की थी। प्रतिदिन शाम 4 बजे से कथा होगी। खाने-पीने, सुविधा घर और ट्रैफिक समेत सभी तरह की व्यवस्थाओं के लिए वालेंटियर तैनात किए जाएंगे। 16 सितंबर को सुबह 11 बजे से दिव्य दरबार भी लगेगा। 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे अन्ना चौराहे से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल रहेंगे। उक्त शोभा यात्रा का 300 से अधिक सामाजिक संगठन द्वारा स्वागत किया जाएगा।