
सीएम शिवराज के खिलाफ फिर लगे कमीशन राज के पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार पर 50 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगा रही है। इसको लेकर फिर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। भोपाल के कई इलाकों में दीवारों पर आओ बदलें मिलकर आज 50% कमीशन राज के पोस्टर चस्पा किए गए।
भोपाल के न्यू मार्केट, नव बहार कॉलोनी, बैंक नगर, नारायण नगर, स्टेशन चौराहा समेत राजधानी के कई इलाको में पोस्टर लगे है। इन पर सवाल भी लिखा गया कि जनता का एक ही सवाल कौन खा रहा 50% कमीशन। इसको लेकर कमलनाथ के मीडिया सहलाकर पीयूष बबले ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन राज का खुलासा खुद कर रही है। भोपाल की सड़कें बोल रही है। मामा सरकार डोल रही है।
इससे पहले भी भोपाल में भाजपा और कांग्रेस के बीच पोस्टर्स वॉर हो चुका है। चार माह पहले कमलनाथ के खिलाफ भोपाल में पोस्टर लगे, जिसमें कमलनाथ को वांटेड और करप्श्नाथ बताया। साथ ही कांग्रेस सरकार के समय के कुछ मामले भी गिनाए। इसी दिन शिवराज के खिलाफ घोटाला राज के पोस्टर लगे। बता दें कांग्रेस सरकार भाजपा को 50% कमीशन पर घेर रही है। कांग्रेस पोस्टर को जनता की तरफ से लगा रही है।