मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पांच रथो को फिर इस बार, भाजपा सरकार के जयघोष के साथ रवाना कर दिए। रविवार को चित्रकुट से पहली जन आशीर्वाद यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रवाना हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पार्टी नेताओं ने रथों को रवाना करने से पहले उनकी पूजा की। 

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार के गरीब कल्याण एवं विकास के काम का लेखाजोखा जनता के सामने रख आशीर्वाद मांगती रही है। इसी उद्देश्य से इस बार भी जनआशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही हैं। ये यात्राएं न सिर्फ अपने उद्देश्य में सफल होंगी, बल्कि आगामी चुनावों में पार्टी की ऐतिहासिक जीत में मील का पत्थर भी साबित होगी। तोमर ने कहा कि सिर्फ भाजपा जनता के सामने अपने काम रखने की हिम्मत कर सकती है। 

 

 



रिकॉर्ड तोड़ विजय प्राप्त करेंगे 

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि जनता का आशीर्वाद लेने एक बार फिर जनआशीर्वाद यात्राएं शुरू हो रही हैं। इस अवसर पर मैं प्रदेश की जनता को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पहले भी पार्टी को अपना आशीर्वाद देती रही है। 2003, 2008, 2013 में जनता ने अपना आशीर्वाद दिया। 2018 में भी हमें सबसे अधिक वोट जनता ने दिए। चौहान ने कहा कि जनता का लगातार आशीर्वाद हमारे लिए एक उपलब्धि की तरह है। रतीय जनता पार्टी आगामी चुनावों में ऐतिहासिक और रिकॉर्ड तोड़ विजय प्राप्त करेगी।

 


पीएम कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे 

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास और गरीब कल्याण के कार्यों से जनता का विश्वास जीता है। आगामी चुनावों के लिए जनता का आशीर्वाद लेने पार्टी जनआशीर्वाद यात्राओं का आयोजन कर रही है, जिनके माध्यम से पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता का आशीर्वाद मांगेंगे। इन्हीं यात्राओं के लिए रथों को आज रवाना किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे और इन यात्राओं का विधिवत समापन करेंगे। 

अमृतकाल की सुझाव पेटी को किया लांच

जन आशीर्वाद यात्रा रथों के पूजन के साथ पार्टी नेताओं ने अमृत काल की आकांक्षा नाम देकर सुझाव पेटी को लांच किया। इस पेटी में जनता अपने लिखित सुझाव डालेगी, जिनके आधार पर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता सुझाव पेटियों जिन्हें अमृतकाल की आकांक्षा नाम दिया गया है, के माध्यम से जनता के सुझाव लेंगे, जिनके आधार पर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करेगी। 

जाने कब कहां से निकलेगी जन आशीर्वाद यात्रा 

पहली यात्रा- विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से 3 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी करेंगे।

दूसरी यात्रा – महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। 

तीसरी यात्रा-  इंदौर संभाग के खंडवा से 6 सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। 

चौथी यात्रा-  मालवा के नीमच से 4 सितम्बर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  करेंगे। 

पांचवी यात्रा – ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर से 5 सितम्बर को गृह मंत्री अमित शाह जी करेंगे।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें