– अब 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन, 20 तक होंगे प्रवेश कंफर्म
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विवि ने स्नातक, परास्नातक के कोर्सों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। अब बुंदेलखंड के सभी राजकीय, अनुदानित और स्ववित्त पोषित कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 15 सितंबर तक पंजीकरण और 20 सितंबर तक प्रवेश कंफर्म करा सकेंगे।
बुंदेलखंड में बीयू से संबद्ध करीब 350 कॉलेज हैं। पिछले तीन दिन से बुंदेलखंड विवि की वेबसाइट ठप पड़ी हुई थी। इस कारण छात्र-छात्राएं ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे थे। साथ ही स्नातक, परास्नातक प्रथम वर्ष की मेरिट भी जारी नहीं हो पा रही थी। इस मामले को शनिवार के अंक में अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था। अब बीयू प्रशासन ने बुंदेलखंड के सभी राजकीय, अनुदानित और स्ववित्त पोषित कॉलेजों में संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमकॉम में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और कंफर्मेशन की तिथि बढ़ा दी है। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राएं पांच से 15 सितंबर तक स्नातक, परास्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। वहीं, प्रवेश कंफर्म सात से 20 सितंबर तक होंगे। निर्धारित तिथि में ही अभ्यर्थी को प्रवेश पंजीकरण में एकेडमिक, बैंक ऑफ क्रेडिट का विवरण और अन्य डाटा प्रविष्ट करना होगा। अगर अभ्यर्थी द्वारा गलत डाटा भरा जाता है तो वह खुद ही जिम्मेदार होंगे।
अभी भी ठीक नहीं हुई है वेबसाइट
बुधवार से ठप चल रही बीयू की वेबसाइट अभी भी ठीक नहीं हो पाई है। शनिवार देर शाम तक भी विश्वविद्यालय के तकनीकी कर्मचारियों द्वारा वेबसाइट ठीक करने का प्रयास किया जाता रहा। अब एक-दो दिन में वेबसाइट सुधरने की संभावना जताई जा रही है।