उरई। डीएम चांदनी सिंह और एसपी ईरज राजा ने तहसील उरई में समाधान दिवस में शिकायतों को सुना। जिसमें 42 शिकायतें पहुंची, छह शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रार्थनापत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय पर एवं सही निस्तारण किया जाए। अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

समाधान दिवस में उमरारखेरा निवासी धनीराम (70) ने शिकायत की कि कई बार ऑनलाइन फार्म भर चुके हैं। इसके बाद भी पेंशन नहीं आई। उधर, पटेलनगर निवासी अजय कुमार निरंजन ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके परिवार के लोग उनके घर पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। कई बार कही तो लड़ने पर उतारू हो जाते हैं। इस मौके पर एसडीएम अभिषेक कुमार,सीएमओ डॉ. एनजडी शर्मा आदि मौजूद रहे।

उधर, जालौन में एसडीएम सुरेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित हुए समाधान दिवस में 13 शिकायतें दर्ज हुई। इसमें चार शिकायतों का निस्तारण हुआ। मौके पर तहसीलदार शिरीष मिश्रा, सीओ रविंद्र गौतम मौजूद रहे। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें