उरई। डीएम चांदनी सिंह ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कायाकल्प के बाद आधुनिक बनाए गए आपदा वार्ड और डेंगू वार्ड का उद्घाटन किया। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अस्पताल में बुनियादी सेवाएं दुरुस्त रखें, मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो।
उन्होंने अस्पताल के शौचालय के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही बाहर केयरटेकर की भी नियुक्ति करने के निर्देश दिए। कहा कि शौचालय की साफ सफाई पर खास ध्यान दिया जाए। वाटर कूलर के पास गुटके की पीक देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। कहा कि वाटर कूलर पर नोटिस चस्पा किया जाए कि गंदगी न फैलाएं।
सीएमएस डॉ. अविनेश कुमार ने शिकायत की कि बिजली विभाग अस्पताल के लिए नया ट्रांसफार्मर नहीं उपलब्ध करा रहा है। इस पर डीएम ने लिखित पत्र देने के लिए कहा। उन्होंने अस्पताल के सुंदरीकरण के काम में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। कार्यदाई संस्था को हिदायत दी कि काम गुणवत्ता के साथ तेजी से कराया जाए। सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुनीता बनौधा, रेडियोलॉजी विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ, डॉ. मधुसूदन, मेट्रन अवधेश सैनी, ब्रजेश कश्यप भी मौजूद रहे।