
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास इंदौर की 56 दुकान पर पहुंचे।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांतदास रात 8 बजे के करीब छप्पन दुकान पहुंचे। उन्होंने यहां छप्पन दुकान का जायजा लिया और बोले कि इंदौर की स्वच्छता देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं। इंदौर को देश की स्वच्छता में नंबर वन का अवॉर्ड मिला है। 56 दुकान देखकर बहुत खुशी हुई। मैंने यहां बहुत साफ सफाई देखी है। छप्पन दुकान के व्यापारी बहुत सहयोग करते हैं, मैं बहुत ही आनंदित हूं।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांतदास ने छप्पन दुकान के व्यापारियों से कहा कि एक तारीख निश्चित करके 56 दुकान को 100 परसेंट डिजिटल करिए। बिल्कुल जीरो कैश करिए, बहुत ही अच्छा रहेगा। छप्पन दुकान की स्वच्छता देखकर आरबीआई गवर्नर दास बहुत आनंदित हुए। उन्होंने 56 दुकान की सारी स्वाद की दुकानों का जायजा लिया। 56 पर मिलने वाली सारी डिश की जानकारियां भी ली। वे करीब आधे घंटे रुके।