
INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में लगातार बढ़ रहे अपराध और नशे के मामलों की वजह से पुलिस अब सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रख रही है। पुलिस ने लसूड़िया थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर लोगों को डराने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा है।
पुलिस को जानकारी मिली थी की तीनों ने इलाके में जन्मदिन के दौरान चाकू लहराते हुए लोगों को डराने की कोशिश की थी। इसके बाद तीनों ने सोशल मीडिया पर इसकी रील बनाकर भी डाल दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और जिस जगह उन्होंने जन्मदिन मनाया था। वहीं पर उनका पैदल जुलूस निकाला और उठक-बैठक भी लगवाई।
क्या था मामला
लक्की पिता टीटू निवासी रविदास नगर, कुलदीप पिता बद्रीलाल परमार और उसका साथी गौतम पिता मेहताब नायक लसूड़िया इलाके में धारदार चाकू के साथ घूम रहे थे। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि इलाके के एक पुराने बदमाश के जन्मदिन के दौरान तीनों ने चाकू लहराते हुए जन्मदिन मनाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने एक रील पोस्ट की। इसके बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद थाना प्रभारी ने टीम गठित की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों द्वारा इलाके में जिस जगह चाकू लहराते हुए जन्मदिन मनाया गया था। वहीं पर ही उन्हें ले जाकर सार्वजनिक रूप से दंड बैठक लगवाई गई और इलाके में उनका पैदल जुलूस भी निकला गया।