RBI Governor Shaktikanta said – India is becoming the new growth engine of the world.

गवर्नर शक्तिकांत दास संबोधित करते हुए।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कार्यक्रम में शामिल होने आए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनाॅमी की तरफ बढ़ रहे हैं। कोरोनाकाल, यूक्रेन युद्ध और वैश्विक मंदी के कारण हमारी अर्थव्यवस्था ने भी तमाम झटके सहे, लेकिन उस दौर ने हमारी अर्थव्यवस्था को ज्यादा प्रभावित नहीं किया। भारतीय व्यवस्था घरेलू डिमांड के कारण बेहतर और सही रास्ते पर है। आने वाले समय में भारत दुनिया का नया ग्रोथ इंजन बनने जा रहा है।

दास ने कहा कि बैंकों ने बीते सालों में बेहतर रिजल्ट दिए हैं। कोरोना के बाद हमने मार्केट में तरलता के लिए तय समय सीमा में प्रयास किए। उसके बेहतर नतीजे भी रहे। हमारी बैकों की स्थिति मजबूत है।

‘टॉप’ के कारण महंगाई

गवर्नर दास ने कहा कि देश में ‘टॉप’ (टमेटो, आनियन और पोटेटो यानी टमाटर, प्याज व आलू) के कारण महंगाई बढ़ती है। बेमौसम बारिश और जलवायु परिवर्तन के कारण इन तीनों की डिमांड व सप्लाई चेन गड़बड़ाती है और फिर दाम बढ़ने लगते हैं। इस बार टमाटर के दाम 200 रुपये तक पहुंचे। सरकार ने लगातार इस पर काम किया और अब टमाटर के दाम कम हो गए। अगस्त में महंगाई दर ज्यादा रही, लेकिन सितंबर में महंगाई दर कम करने पर सरकार का फोकस है। दास ने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए।

कीपैड मोबाइल से भी यूपीआई

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में बहुत से लोग कीपैड फोन इस्तेमाल करते है। वे डिजिटल ट्रांजेक्शन इस वजह से नहीं कर पाते हैं, अब नए कीपैड मोबाइलों में यूपीआई का फीचर भी आएगा।

 

बायो इकॉनामी से बढ़ रही ग्रोथ : प्रो. चतुर्वेदी

राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने कहा कि बायो इकाॅनामी के कारण अब ग्रोथ बढ़ रही है। आने वाले समय में इस पर फोकस करने की जरूरत है। कार्यक्रम में कुलपति रेणु जैन ने स्वागत भाषण दिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *