CM's gift to guest teachers: Honorarium doubled, 50% reservation will be available in teacher recruitment

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना और शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि गुरु जी की तरह पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का काम करेंगे। सीएम ने कहा कि  पिछली सरकार ने शिक्षा की व्यवस्था ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए थे और एक अधकचरी व्यवस्था हो गई थी।

 

पूरे वर्ष मिलेगा मानदेय

अब अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे साल के लिए किया जाएगा यानी कि उन्हें पूरे 12 महीने ही वेतन मिलेगा। शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत पद अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब वर्ग एक के अतिथि शिक्षकों का मानदेय 9 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपए किया जाएगा। वहीं, वर्ग 2 के अतिथि शिक्षकों का मानदेय 7 हजार से बढ़कर 14 हजार किया जाएगा। वर्ग 3 के अतिथि शिक्षकों को 5 हजार से बढ़कर 10 हजार मासिक मानदेय दिया जाएगा। 

परमानेंट योजना बनाई जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि साल भर के लिए होने वाले अनुबंध से अतिथि शिक्षक अनिश्चित के भाव से निकल पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीच में अब कोई भी गैप नहीं होगा, एक बार अनुबंध हो गया तो पूरे साल चलेगा। इस अनिश्चिता के भंवर से निकालने की भी परमानेंट कोई योजना बनानी पड़ेगी। 

अनुभवी हैं अतिथि शिक्षक

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्योंकि जो पढ़ा रहे हैं, जो अनुभवी हैं, बरसों का व्यवहारिक ज्ञान जिनको है, अगर वो भर्ती होंगें तो मैं समझता हूं कि वो बेहतर ढंग से बच्चों को पढ़ा सकेंगे और ये व्यवस्था अगली भर्ती से ही जैसे होती है, तत्काल हम लागू करने का काम करेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों से संकल्प भी लिया। 

 

मैं आपका भविष्य सुरक्षित करूंगा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका एक कमिटमेंट मुझे चाहिए कि पढ़ाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और दूसरा कमिटमेंट मेरा कि मैं आपकी जिंदगी में अनिश्चितता नहीं रहने दूंगा निश्चितता लाकर ही चैन की सांस लूंगा और उसकी कई चीजे हैं मैने आपके सामने रखी है वो नीति बनकर आपके भविष्य को भी सुरक्षित रखेंगे। इसलिए आज मैं भरे भाव से कह रहा हूं कि आपकी चिंता मैं करूंगा जिंदगी में निश्चितता लाएंगे और यह जो कदम हमने उठाए हैं गुरु जी की तरह पात्रता परीक्षा लेकर आपको रेगुलर करने का काम करेंगे। 50% रिजर्वेशन भी हमने शिक्षकों की भर्ती में कर दिया ताकि आप जो न्यूनतम आवश्यकता है वह पूरी करते हुए बच्चों को ढंग से पढ़ाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें