Ujjain News: Fire brigade brought under control the massive fire caused by short circuit in power loom factory

मौके पर पहुंचा दमकल का अमला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगर रोड स्थित उद्योगपुरी की पावर लूम फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना क्षेत्र के लोगों द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जिन्होंने तुरंत पांच फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया। इस आगजनी में पावरलूम के मालिक को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है। 

चिमनगंज थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योगपुरी क्षेत्र में अभय मामा की पावरलूम फैक्ट्री है। जहां गुरुवार सुबह 11:30 बजे भीषण आग लग गई थी। आगजनी इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते हैं यहां लगी कई मशीनों में आग लगने से यह पूरी तरह खराब हो गई। पुलिस ने बताया कि पांच फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आगजनी शॉर्ट सर्किट के कारण हुई थी। वैसे इस घटना में कोई घायल या आगजनी का शिकार तो नहीं हुआ। लेकिन आग लगने के कारण पावरलूम संचालक को लाखों रुपयों का नुकसान जरूर पहुंचा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें