Ujjain: Sister kept waiting, young man going home with Rakhi from the market died in a road accident

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


रक्षाबंधन के दिन राखी खरीदकर उज्जैन से अपने घर नजरपुर जा रहे युवक को कदवाली रोड पर अज्ञात डंपर  ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। हादसे ने त्योहार की खुशियां मातम में बदल दीं।

घटिया थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम 7 बजे के करीब कदवाली रोड पर अज्ञात डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की बाइक और मोबाइल से उसकी पहचान नजरपुर निवासी राजेन्द्र पिता बगदीराम उम्र 32 साल के रूप में हुई। सूचना मिलने पर उसके परिवारजन मौके पर आ गए थे। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बताया कि वह राखी खरीदने उज्जैन आया था और लौटते समय उसकी हादसे में मौत हो गई। घर पर उसकी बहन आई हुई थी और शाम को उसकी मौत की खबर मिली। पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अभी इस मामले में घटिया थाना पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात डंपर चालक का पता नहीं लगा पाई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें