
ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रभात झा की मुलाकात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे बीजेपी में नए-नए समीकरण बनने लगे है। कभी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुखर विरोधी होकर उन्हें सबसे बड़ा भूमाफिया तक कह देने वाले बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा की अब सिंधिया से नजदीकियां बढ़ती जा रहीं हैं। सिंधिया आज अचानक झा के मुरार स्थित घर पहुंचे और लंच के बहाने उनसे बन्द कमरे में गुफ्तगू की। पहला मौका है जब सिंधिया झा के ग्वालियर स्थित घर पर गए हों।
प्रभात झा को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का विरोधी माना जाता है। अभी एमपी चुनावों की कमान तोमर को ही सौंपी गई है। इसके बाद सिंधिया का झा के घर जाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के घर मुलाकात को लेकर कहा कि यह हमारी सौजन्य भेंट है। समय के अभाव में मुलाकात नहीं हो पा रही थी। आज समय मिला तो मैं प्रभात जी के घर आया और साथ में बैठकर लंच किया। इस दौरान बातचीत भी की।
प्रभात झा ने कहा कि लंबे समय के बाद सिंधिया जी से मुलाकात हुई है। सिंधिया जी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। हमारे बीच कोई शिकवे गिले नहीं हैं। क्योंकि चुनाव का समय है। ऐसे में पार्टी को किस तरह जीत दिलाई जा सके। इसको लेकर हमारे बीच चर्चा हुई। वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर प्रभात झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा कदम है। एक साथ चुनाव होने से समय बचेगा। एक महीने के अंदर कॉलेज से लेकर संसद तक सभी चुनाव संपन्न हो जाएंगे। इससे देश का विकास, प्रगति और उन्नति होगी।