MP News: Meri Mati-Mera Desh campaign started from martyr Captain Devashish Sharma's house, VD said - workers

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने शहीदों के सम्मान के लिए मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत की। भोपाल में शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा की माताजी ने मिट्टी और चावल दिया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि शहीदों के सम्मान के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर एक मुट्ठी मिट्ठी और चावल एकत्र करेंगे। 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के घर से मेरी माटी-मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिन क्रांतिकारी शहीदों ने भारत माता के सम्मान के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उन्हें सम्मान देने और उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान शुरू किया जा रहा है।  शर्मा शाहपुरा स्थित शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के निवास पर पहुंचे और उनकी माताजी से भेंट की। कैप्टन देवाशीष शर्मा की माताजी से कलश में एक मुट्ठी मिट्टी और एक मुट्ठी चावल लेकर प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया। 

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा ने देश के अंदर इस अभियान की शुरुआत की है। आज मैं इसी अभियान के तहत शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा जी के घर आया हूं। कलश में देवाशीष शर्मा की माता निर्मला शर्मा ने एक मुट्ठी मिट्टी और चावल हमें दिया है। घर-घर जाकर इस प्रकार से कलश में एक मुट्ठी मिट्टी और चावल लेकर हम लगातार इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे। शर्मा ने कहा कि यह अभियान 31 अक्टूबर तक देशभर में चलेगा। देश भर में घूमने के बाद ऐसे 75000 कलश राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचेंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें