MP News: Narottam Mishra said – Mamta Didi, who shed the blood of Tilak holders, will have problems with Tilak

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन की बैठक में तिलक लगवाने से इंकार करने पर भाजपा हमलावर है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ममता दीदी सत्ता का तिलक लगाने के लिए आतुर है। इसलिए वह तुष्टिकरण की राजनीति के हर दांव पेंच अपना रही है। ममता जी सत्ता का तिलक लगाने को आतुर हैं। इसलिए तुष्टीकरण की राजनीति की तरफ हैं। हिंदुत्व का प्रतीक है तिलक। मिश्रा ने कहा कि ममता जी हिंदुत्व की भावनाओं को खंडित करने के काम में लगी हैं। गृहमंत्री ने कहा कि लाखों तिलकधारियों का खून बहाने वाली ममता जी को स्वाभाविक है कि तिलक लगाने में दिक्कत आएगी। वे उस राज्य की मुख्यमंत्री हैं, जो दुर्गापूजा के नाम पर जाना जाता है। इस पर देश के लोगों को विचार करना चाहिए।

दिग्गी और नाथ पर कंसा तंज 

कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन करने पर भी  डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज़ कसा है। गृह मंत्री ने कहा कि मोदीजी के सुशासन का ही एक परिणाम यह भी है कि कभी कांग्रेस कार्यालय जहां कभी बकरे बंधा करते थे, आज वहां सुंदरकांड का पाठ हो रहा है। चचाजान दिग्विजय सिंह और चलो-चलो करने वाले कमल नाथ राखी बंधवा रहे हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *