
इमरती देवी
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के वीडियो के बाद भाजपा नेता इमरती देवी के कथित तीन ऑडियो सामने आए। अब इसको लेकर इमरती देवी ने सफाई दी है।
भोपाल में शनिवार को मीडिया में बातचीत में इमरती देवी ने वायरल ऑडियो पर कहा कि वीडियो जिसका है, उससे पूछे। वायरल आडियो गलत है। इमरती देवी ने कहा कि यदि वायरल ऑडियो मेरा है तो थाने या पुलिस अधिकारियों के पास जाए। उन्होंने कहा कि हम दोनों अलग-अलग पार्टी के नेता है। वहीं, टिकट को लेकर पूछे सवाल पर इमरती देवी ने कहा कि सर्वे में नाम आया और टिकट मिली तो चुनाव लडूगी। यदि टिकट नहीं मिली तो पार्टी के लिए काम करुंगी।
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बैठक में शामिल होने आने पर कहा कि सिधिंया जी हर बैठक में आते है। भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता एक है। एक होकर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है।