MP News: After the video of the Congress leader, Imarti Devi called the viral audio wrong, said- If it is mine

इमरती देवी

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के वीडियो के बाद भाजपा नेता इमरती देवी के कथित तीन ऑडियो सामने आए। अब इसको लेकर इमरती देवी ने सफाई दी है। 

भोपाल में शनिवार को मीडिया में बातचीत में इमरती देवी ने वायरल ऑडियो पर कहा कि वीडियो जिसका है, उससे पूछे। वायरल आडियो गलत है। इमरती देवी ने कहा कि यदि वायरल ऑडियो मेरा है तो थाने या पुलिस अधिकारियों के पास जाए। उन्होंने कहा कि हम दोनों अलग-अलग पार्टी के नेता है। वहीं, टिकट को लेकर पूछे सवाल पर इमरती देवी ने कहा कि सर्वे में नाम आया और टिकट मिली तो चुनाव लडूगी। यदि टिकट नहीं मिली तो पार्टी के लिए काम करुंगी।

वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बैठक में शामिल होने आने पर कहा कि सिधिंया जी हर बैठक में आते है। भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता एक है। एक होकर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें