– बुंदेलखंड विश्वविद्यालय : स्नातक, परास्नातक प्रथम वर्ष की 28 अगस्त को जारी होनी थी मेरिट

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट ठप पड़ी होने से करीब 350 राजकीय, अनुदानित समेत स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की मेरिट जारी नहीं हो पा रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के प्रवेश फंस गए हैं। जबकि, बीयू प्रशासन की तरफ से 28 अगस्त को मेरिट जारी करने की बात कही गई थी।

बीयू में इस बार जब से स्नातक, परास्नातक के प्रवेश शुरू हुए हैं, तब से वेबसाइट की दिक्कत सामने आ रही है। दो सप्ताह पहले करीब 10-12 दिनों तक वेबसाइट ठप पड़ी हुई थी। इस कारण बीयू को कोर्सों में आवेदन और परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी बढ़ानी पड़ी थी। अब बुधवार से फिर वेबसाइट ठप पड़ गई है। इससे न तो छात्र-छात्राएं फार्म भर पा रहे हैं और न ही कॉलेजों की मेरिट जारी हो पाई है।

कॉलेज के प्राचार्यों का कहना है कि पहले बीयू प्रशासन ने कैंपस के कोर्सों के लिए फॉर्म खोल दिए। उसके डेढ़ से दो महीने बाद कॉलेजों के आवेदन खुले। अब वेबसाइट ठप होने से प्रवेश प्रक्रिया गड़बड़ा गई है। बीयू प्रशासन ने 28 अगस्त को मेरिट सूची जारी करने की बात कही थी। मगर एक सितंबर तक मेरिट लिस्ट कॉलेजों की लॉगइन आईडी पर अपलोड नहीं हो पाई है।

व्यावसायिक कोर्सों के भी नहीं भर पा रहे फॉर्म

वेबसाइट ठप पड़ी होने से सिर्फ कॉलेजों की मेरिट ही नहीं फंसी है, बल्कि कैंपस और कॉलेजों में संचालित व्यावसायिक कोर्सों के आवेदन और प्रवेश भी कंफर्म नहीं हो पा रहे हैं। जबकि, आवेदन की अंतिम तिथि पांच सितंबर है।

वेबसाइट की समस्या जल्द ही दूर कर ली जाएगी। जरूरत पड़ने पर कोर्सों में आवेदन की तिथि भी बढ़ाई जाएगी। – विनय कुमार सिंह, कुलसचिव, बीयू।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें