संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 29 Aug 2023 11:43 PM IST
उरई। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर इंदिरा स्टेडियम में 14 वर्षीय बालक हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में जिले की छह टीमों ने प्रतिभाग किया। हॉकी के फाइनल मुकाबला स्टेडियम व सर्वोदय इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम ने 4-2 से हराकर जीत दर्ज की।
कार्यक्रम में पुरस्कार नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा और क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने बांटे। अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक खिलाड़ी बॉबी और राष्ट्रीय कोच सिविल सर्विस अनूप द्विवेदी को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका पूजा और महेंद्र नाथ पटेल तथा स्कोरर सुरेंद्र कौर ने निभाई। इस दौरान जूली खातून, अल्कमा अख्तर, लक्ष्मणदास बाबानी, राकेश, मुकेश भारतीय, सुनील, पल्लवी रानी, जीशान आदि मौजूद रहे।