कोंच। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडी में सोमवार को राखी बनाओ एवं मेंहदी लगाओ प्रतियोगिताएं कराईं गईं। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज दुबे, प्रवक्ता प्रभा गुप्ता व सरला मिश्रा ने इन प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया। जिनमें छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन किया।
राखी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वेदिका अवस्थी व साक्षी कुशवाहा ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार वैष्णवी याज्ञिक व शालिनी राठौर तथा तृतीय पुरस्कार तान्या कुशवाहा व मानवी पाटकर को मिला। प्रतियोगिता ने सहभागिता करने वाली छात्राओं महक, शिवानी, मुस्कान यादव, माधुरी, महक पटेल, तान्या पटेल, खुशी गौतम, अनुष्का गुप्ता, किरण, नेंसी पटेल, लक्ष्मी राठौर, गुनगुन पटेल आदि मौजूद रहे।