संवाद न्यूज एजेंसी
कदौरा। आपने नई दुकान या मकान खरीदा है और बिजली कनेक्शन अपने नाम स्थानांतरण नहीं कराया है तो सावधान हो जाएं। बिजली विभाग ने अब ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट देगा।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिन लोगों ने नया मकान, दुकान खरीदी है और उसका कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर नहीं कराया है या फिर मकान स्वामी की मौत हो चुकी है और उसके पुत्र ने कनेक्शन अपने नाम स्थानांतरित नहीं कराया तो उनका कनेक्शन हमेशा के लिए काट दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि, जिनके नाम कनेक्शन चल रहा है उसका जीवित होना जरूरी है। मृत व्यक्ति के नाम कनेक्शन चलता है। मिला तो उसे हमेशा के लिए काट दिया जाएगा।
एसडीओ राजेश पटेल ने बताया कि अधिकतर लोग मकान,दुकान खरीद लेते है,लेकिन बिजली कनेक्शन अपने नाम नहीं कराते है। इसी तरह घर का कनेक्शन पिता के नाम पर है और उनकी मौत हो चुकी है, लेकिन परिजनों ने कनेक्शन ट्रांसफर नहीं कराया है तो ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन हमेशा के लिए काट दिया जाएगा।