फोटो – 06 उपनिरीक्षक के घर पर बिखरा पड़ा समान। संवाद
फोटो – 07 महिला सिपाही के घर चोरों द्वारा तोड़ी अलमारी। संवाद
फोटो – 08 मोबाइल मिस्त्री के घर टूटी अलमारी, बिखरा सामान। संवाद
बेखोफ चोरों का नगर में आतंक, तीन घरों से चौदह लाख की चोरी
दरोगा, महिला सिपाही व मोबाइल मिस्त्री के घरों को बनाया निशाना
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। शहर के अलग अलग मोहल्लों में दरोगा, महिला सिपाही व मोबाइल मिस्त्री के घरों को निशाना बनाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। चोरों ने तीनों घरों से लाखों रुपये के जेवर नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। गृहस्वामियों के आने पर चोरी हो जाने का पता चला। चोरी की तीन वारदातों से मोहल्ले के लोगों में दहशत है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। सीओ का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के चुर्खी बाईपास नया पटेल नगर निवासी उपनिरीक्षक मनमोहन रत्नाकर माती में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात हैं, घर पर परिजन रहते हैं। पत्नी शशि रत्नाकर रक्षांबधन को लेकर अपने मायके खजुराहों गई थी। गुरुवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर कमरे में रखे अलमारी बक्से तोड़कर उसमें रखे एक सोने का हार, बाजूबंद, तीन अंगूठी, व ढाई किलो चांदी के आभूषण व 75 हजार नगदी चोरी कर ली।
उन्होंने बताया कि उनके यहां आठ लगभग आठ लाख की चोरी हुई है। शुक्रवार की सुबह जब वह घर पहुंचे तो बिखरा सामान व टूटे ताले देख उनके होश उड़ गए। अलमारी बक्सों से गायब नकदी, जेवर, देखकर पुलिस को सूचना दी। वहीं चोरों ने उसने घर के पास ही रहने वाली महिला सिपाही शिल्पी पाल के घर को भी निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
शिल्पी ने बताया कि वह महोबा जिले में एसपी कार्यालय में तैनात है। घर पर पति सहित परिवार के लोग रहते हैं। गुरुवार को पति घर में ताला डालकर महोबा चले गए थे। तभी देर रात बंद घर से चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी तोड़कर उसमें रखी सोने की चैन, तीन अंगूठी, कान की बाली, पायल व लगभग बीस हजार की नगदी पार कर दिए।
सुबह ताला टूटा देख पड़ोसियों ने चोरी हो जाने की जानकारी दी। उनके यहां करीब चार लाख की चोरी हुई है। इसी तरह चोरों ने करसान रोड कादरी कालोनी के पास रहने वाले मोबाइल मिस्त्री रमजान मंसूरी के सूने घर से अलमारी में रखी दो लाख तीस हजार की नगदी पार कर दी। उन्होंने बताया कि रक्षाबंघन को लेकर वह अपने भाई के घर चला गया था। तभी चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया।
सूचना पर सीओ सिटी गिरजाशंकर त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गृहस्वामियों से जानकारी लेकर जांच पड़ताल की। चोरी की घटनाओं से मोहल्लों के लोगों में दहशत है। लोगों का कहना है कि चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया।
पुलिस गश्त न होने से चोरों के हौंसले बुलंद
नगर में एक साथ तीन घरों में हुई चोरी से लोगों में पुलिस के प्रति खासी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि रात के आठ बजते ही पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठ जाती। गस्ती न होने से चोरियों की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।