संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 02 Sep 2023 12:35 AM IST
उद्यमियों की मूलभूत सुविधाओं दिलाने के लिए करूंगा प्रयास
फोटो-19 कार्यक्रम में मौजूद कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
कालपी। हाथ कागज उद्योग जिसको अभी हाल ही में जीआई टैग दिया गया है। इस उद्योग की कुछ मूलभूत समस्याओं का निराकरण होना आवश्यक है। तभी यह उद्योग तीव्र गति से विकसित हो होगा। यह बात कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने इंडस्ट्री एरिया कालपी में हाथ कागज उद्योग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि वह पूरा प्रयास कर रहे हैं कि कालपी में जल्द ही एसटीपी और सीटीपी की स्थापना हो। जिससे हाथ कागज उद्योग पर पर्यावरण की समस्या का निराकरण हो सके। इसके साथ ही फैक्ट्री एरिया से निकलने वाले पानी के लिए नाले, नालियों की सुविधा के लिए प्रयास करूंगा। इस दौरान हाजी सलीम खान, रवींद्र नाथ गुप्ता, विनीत गुप्ता, रवींद्र पुरवार, राजू पतारा ,नवीन गुप्ता, उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता समित के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।