प्रति लाभार्थी खातों में भेजे गए डेढ़ डेढ़ लाख रुपये
संवाद न्यूज़ एजेंसी
कदौरा। शहरी आवास योजना में पहली किश्त मिलने के बाद काम पूरा करा चुके 854 लाभार्थियों को दूसरी किस्त का इंतजार था। शासन ने अब दूसरी किस्त सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी है। प्रति लाभार्थी डेढ़ लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
नगरीय क्षेत्र में आवासहीन परिवारों को खुद का मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से ढाई लाख रुपये की मदद दी जाती है। यह धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है। इसमें किसी तरह की धनराशि लाभार्थी को नहीं देनी होती है। पहली किस्त में 50 हजार रुपये की मदद मिलने पर नींव व प्लिंथ तक का कार्य लाभार्थियों ने कराया था।
इसके बाद दूसरी किस्त का इंतजार लाभार्थी कर रहे थे। छत नहीं होने की वजह से लाभार्थियों को तिरपाल या फिर पॉलिथीन डालकर रहना पड़ रहा था। बारिश में इससे दिक्कत हो रही थी। छत पड़ सके इसके लिए अब डेढ़ लाख रुपये की दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है। अवर अभियंता डूडा सुशील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 854 लाभार्थियों को दूसरी किस्त का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया है। बचे लाभार्थियों के खाते में जल्द दूसरी किस्त भेजी जाएगी,1100 लाभार्थी पात्र है।