Jan Ashirwad Yatra: Five chariots of BJP ready, with hydraulic lift, pantry, you will be able to see the surro

जन आशीर्वाद यात्रा का रथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार का भाजपा ने शंखनाद कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा पांच जन आशीर्वाद यात्रा अलग-अलग क्षेत्र से शुरू करने जा रही है। इसकी शुरुआत तीन सितंबर को चित्रकूट से जेपी नड्डा करेंगे।  पांचों रथ तैयार हो गए हैं। शनिवार को इन रथों को भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय से पार्टी के वरिष्ठ नेता रवाना करेंगे। इन रथ से पार्टी के नेता 210 विधासभा की करीब 10 हजार किमी की यात्रा करेंगे। इतनी लंबी दूरी को देखते हुए रथ को सभी सुविधाओं से सुसज्जित कर तैयार किया गया है। 

रथ के पीछे ऊपर कमल चिन्ह के साथ फिर इस बार भाजपा सरकार का स्लोगन लिखा है। साथ ही नीचे गरीब कल्याण महाअभियान का लोगो बना है। इसके नीचे जन आशीर्वाद यात्रा लिखा हुआ है। वहीं, बगल में इन्हीं स्लोगन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों तरफ प्रदेश के नेताओं के फोटो लगे है। इसमें एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और दूसरी तरफ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के फोटो लगे है।   

यह सुविधा है पांचों रथ में

हाइड्रोलिक लिफ्ट- पांचों रथों में हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी है, जिससे संबंधित भाजपा नेता रैली में रथ के ऊपर जाएंगे और जनता का अभिवादन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। 

रथ में टीवी- रथों में टीवी लगाया गया है। इस टीवी को रथ के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरों से कनेक्ट किया गया है। इससे रथ के अंदर से चारों तरफ की जनता की भीड़ के साथ ही पूरा नजारा दिखाई देगा। 

बड़ा सोफा- अंदर एक बड़ा सोफा लगा हुआ है। लंबी यात्रा के दौरान नेता रथ के अंदर सोफे पर बैठकर नेताओं के साथ चर्चा और कुछ देर अकेले आराम भी कर सकेंगे। 

छोटी पेंट्री कार- रथ के अंदर एक छोटी पेंट्री कार भी दी गई है। इस पर नेताओं के लिए गरम चाय, कॉफी के साथ नाश्ता  बनाने की सुविधा है। पेंट्री में माइक्रोवेव, गैस चूल्हा, वॉसबेसिन के साथ ही वॉशरूम भी बनाया गया है। 

फोन- इसके साथ ही रथ के अंदर से ड्राइवर से बातचीत करने के लिए फोन की सुविधा भी दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *