Teenager who went to maternal uncles place died due to drowning in the pond, accident occurred during bath

पोस्टमार्टम हाउस में खड़े परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उरई में  मां के साथ मामा के यहां गए किशोर की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी जब परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के करसान रोड स्थित नया पटेल नगर निवासी बृजेंद्र कुमार की पत्नी रश्मि दो दिन पहले रक्षाबंधन मनाने अपने मायके झांसी जिले के गुरसरायं थाना क्षेत्र के सैगवा गांव गई थी। वह अपनी बेटी ज्योति (8) व संदीप (11) को भी साथ ले गई थी।

बुधवार की शाम संदीप गांव के लड़कों के साथ तालाब की ओर चला गया और तालाब में नहाने लगा तभी गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने उसे निकालकर मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। त्योहार के दिन किशोर की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *