MP Politics: BJP MLA Virendra Raghuvanshi resigns , accuses ministers of corruption

भाजपा विधायक ने दिया इस्तीफा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिले की कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी आज 10:00 बजे अपने शिवपुरी निवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से विधायक ने अपनी बात पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक रखी।

वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मुझे पार्टी में नजर अंदाज किया जा रहा था।मैंने अपनी पीढ़ा शीर्ष नेतृत्व को बताना चाही, लेकिन ने इस और ध्यान नहीं दिया। मैंने जबसे भाजपा ज्वाइन की तब से पूरी इमानदारी से पार्टी के लिए काम कर रहा था।उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। साथ ही कांग्रेस सरकार गिराने के लिए भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लिया।

बता दें कि वीरेंद्र रघुवंशी भारतीय जनता पार्टी में अपने ही लोगों से परेशान नजर आ रहे हैं।कई बार उनका दर्द भी झलका है।मंच से बिना नाम लिए कई बार उन्होंने अपने लोगों पर काम न करने देने के आरोप भी लगाए हैं।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से भाजपा पार्टी में शामिल होने के बाद वीरेंद्र रघुवंशी सिंधिया समर्थकों से काफी नाराज दिखाई दिए हैं। कई बार मंच पर उनका दर्द झलका है। आज कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा पार्टी से इस्तीफा दे दिया।वीरेंद्र रघुवंशी 2018 में कोलारस विधानसभा से लगभग 750 वोटों से चुनाव जीते थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें