MP News: Shivraj Cabinet today, 1700 km of roads in urban areas will be improved for Rs. 1200 crores.

शिवराज कैबिनेट की बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले शहरी क्षेत्रों की 1700 किलोमीटर की सड़कें सुधारी जाएंगी। ये सड़कें कुछ पहले से खराब हैं और कुछ बारिश में खराब हो गई हैं। चुनावी वर्ष में बिजली, पानी के साथ सड़कों की स्थिति बेहतर बनी रहे, इसके लिए राज्य सरकार 1200 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। नगरीय निकायों को यह राशि कायाकल्प योजना के तहत प्रदान की जाएगी।  गुरुवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी। 

भोपाल में चार लेन बायपास बनेगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को होने जा रही कैबिनेट बैठक में भोपाल में 3000 करोड़ से अधिक की लागत का चार लेन बायपास बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलने की संभावना है। 40 मिलोमीटर लंबा यह बायपास मंडीदीप के पास से शुरू होगा और कोलार होते हुए फंदा के आगे इंदौर-भोपाल बायपास में मिलेगा। इस बायपास के बनने के बाद जबलपुर से इंदौर जाने वाले वाहनों को 25 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी। इसके साथ ही इंदौर जाने वाले वाहनों को भोपाल नहीं आना पड़ेगा, जिससे भोपाल शहर में भी यातायात का दबाव कुछ कम होगा। कैबिनेट में दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

गुरुवार को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 413 नगरीय निकायों की 23 हजार किलोमीटर पक्की सड़कों में 1700 किमी खराब सड़कों की मरम्मत के लिए 1200 करोड़ रुपये खर्च करने को मंजूरी देने के साथ मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में वार्षिक आय 6 लाख रुपये को बढ़ाकर आठ लाख रुपये करने का अनुसमर्थन किया जाएगा। साथ ही अशोक नगर में भारतीय जनता पार्टी को जिला कार्यालय के लिए जमीन आवंटित करने के साथ जल जीवन मिशन के तहत छतरपुर समेत दो जिलों में 907 करोड़ की दो योजनों को भी स्वीकृति मिलने की संभावना है। सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्टेट क्वालिटी मॉनिटर नियुक्त किए जाएंगे। काम प्रारंभ होने के पहले और बाद की फोटो ली जाएगी। संभागवार मोबाइल टेस्ट लैब की स्थापना होगी और अभियंताओं की कार्यवार नामजद जिम्मेदारी निर्धारित होगी।

जवा तहसील को मिलेगा अनुविभाग का दर्जा

कैबिनेट की बैठक में आशा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षकों की प्रोत्साहन राशि में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते दिनों की वृद्धि की घोषणा को मंजूरी देने के साथ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की निजी स्थापना में पदस्थ लवीना फूलवानी की संविदा नियुक्ति बढ़ाने, रीवा जिले की जवा तहसील को अनुविभाग का दर्जा देने, मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधन कर सीबीएसई से कक्षा 12वीं पास करने वालों को भी शामिल करने और कपास पर मंडी शुल्क कम करने, खेलो एमपी यूथ गेम्स सहित अन्य विषयों पर निर्णय लिया जाएगा।

बायपास पर बनेंगे दो फ्लायओवर 

भोपाल में तीन हजार करोड़ रुपये में बनने वाले बायपास में एक रेलवे ब्रिज, दो फ्लायओवर और 15 अंडरपास बनाए जाएंगे। यह मंडीदीप के पहले से शुरू होकर कोलार रोड होते हुए फंदा के आगे देवास-इंदौर मार्ग से जुड़ेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार भोपाल का नया बायपास 40.90 किमी का रहेगा। चार लेन बायपास के साथ दो लेन की सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। परियोजना लागत की चार प्रतिशत राशि पांच किस्तों में तो शेष राशि 15 वर्षों में किस्तों में दी जाएगी। इस बायपास के बनने से वाहन भोपाल शहर में नहीं आएंगे। मंडीदीप से कोलार, रातीबड़, फंदा होते हुए देवास-इंदौर मार्ग पर आ जाएंगे। 

मंत्रालय जैसी होगी सतपुड़ा व विंध्याचल की बिजली फिटिंग, 167 करोड़ होंगे खर्च

बीते महीने सतपुड़ा भवन में लगी आग से करोड़ों रुपये के फर्नीचर, कंप्यूटर उपकरण और बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग लगने का प्रमुख कारण बिजली का ओवरलोड माना जा रहा है, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हुई। जांच में सामने आया है कि बिजली की वायरिंग सतपुड़ा भवन की पुरानी हो चुकी थी। अब सतपुड़ा भवन और विंध्याचल की पूरी बिजली की फिटिंग मंत्रालय की तरह कराई जाएगी। साथ ही सतपुड़ा भवन और विंध्यायल की बाह्य संरचना भी मंत्रालय की तरह होगी, ताकि आगजनी की स्थिति में दमकल वाहन सतपुड़ा और विंध्याचल के चारों तरफ आसानी से पहुंच सकें। बिजली की फिटिंग और बाह्य संरचना के लिए 167 करोड़ का प्रावधान किया जा रहा है। गुरुवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें