
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मुंबई में 28 दलों की बैठक पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सब अपना अस्तित्व बचाने के लिए एक बरगद पर इकट्ठा होने का प्रयोग कर रहे हैं।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले के सबलगढ़ और सुमावली विधानसभा की बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस की बैठक पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि यह सभी दल 2019 में भी मोदी के खिलाफ इकट्ठे हुए थे, लोकसभा चुनाव में ताकत लगाई थी और मुंह की खानी पड़ी थी।
तोमर ने कहा कि यह सभी दल इस बार भी इकट्ठे हुए हैं, लेकिन उनके पास ना तो कोई मुद्दा है ना कोई विचार, ना इशू है। इन नेताओं की तकलीफ है कि मोदी मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में गरीबों में बदलाव आ रहा है। मोदी सरकार आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर प्रतिदिन देश के अंदर प्रहार कर रही है इसलिए यह सब नेता इकट्ठे हो रहे हैं। चंद्रयान दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतर गया तो मोदी के प्रति विपक्षी दलों की नीयत ठीक नहीं है। इसलिए सब अपना अस्तित्व बचाने के लिए एक बरगद पर इकट्ठा होने का प्रयोग कर रहे हैं।
सिंधिया ने भी साधा था निशाना
ग्वालियर पहुंचे उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बैठक पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कभी दिल नहीं मिलते थे, आज वे लोग गले मिल रहे हैं। सिद्धांत और मूल्य कभी नहीं मिलते थे, आज वह लोग हाथ मिला रहे हैं, गले मिल रहे हैं। जिन्होंने एक दूसरे पर केवल कटाक्ष ना किया हो, एक दूसरे के पीछे सीबीआई लगाई हो, अब एक ही टेबल पर बैठ रहे हैं। इसके पीछे एक ही कारण है, सत्ता की भूख और कुर्सी का प्यार। लेकिन देश की जनता ने यह बार-बार कह दिया है कि उनका विश्वास और प्यार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है।