– आननफानन 36 हेक्टेयर जमीन को किया चिह्नित

– झांसी आए सीएम से जनप्रतिनिधि ने की थी शिकायत

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। महानगर में लंबे अरसे से ठंडे बस्ते में पड़ा चिड़ियाघर प्रोजेक्ट सीएम की फटकार के बाद फिर से जीवंत हो गया है। अफसरों ने मुख्यमंत्री के कड़े तेवरों के बाद चिड़ियाघर के लिए पुनावली कलां में 36 हेक्टेयर जमीन खोज ली है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज भी दिया गया है।

महानगर में चिड़ियाघर बनाने के लिए वन विभाग ने पिछले साल प्रस्ताव तैयार किया था। इसके तहत गढ़मऊ झील के पास सिंचाई विभाग की 125 एकड़ जमीन को चिह्नित किया गया। बाद में अफसरों ने जमीन का दायरा चिड़ियाघर के अनुरूप न होने के चलते प्रस्ताव को ठंडे बस्ते डाल दिया है। वहीं सांसद अनुराग शर्मा ने कई बार वन विभाग के अफसरों से चिड़ियाघर के प्रस्ताव के बारे में जानकारी की, लेकिन अफसर टाल मटोल करते रहे।

मंगलवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर झांसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने सांसद ने चिड़ियाघर के प्रस्ताव को लेकर चर्चा की। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों की मनमानी को लेकर सवाल उठाया। इस पर सीएम ने तत्काल वन विभाग के अफसरों को तलब किया। बताया जाता है कि सीएम ने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए जमीन तलाश न कर पाने पर अफसरों को खूब फटकार लगाई और दो दिन मेें रिपोर्ट देने को कहा।

फिर क्या था, सीएम को उड़नखटोला उड़ते ही अफसर भी जमीन को खोजने में जुट गए। बुधवार सुबह रक्सा के पास पुनावली कलां में चिराऊ की पहाड़िया के नजदीक राजस्व विभाग की 36 हेक्टेयर जमीन को चिह्नित कर लिया गया। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। अफसराें के मुताबिक यहां जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है।

प्रभागीय वन अधिकारी एमपी गौतम ने बताया कि चिड़ियाघर बनाने के लिए रक्सा क्षेत्र के पुनावली कलां में 36 हेक्टेयर जमीन के चिह्नित किया गया है। जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। प्रस्ताव शासन को भेजा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें