अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नवाबाद के नगरिया मोहल्ले में कुएं की सफाई करने उतरे युवक की डूब जाने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसका शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
नगरिया कॉलोनी निवासी अरविंद पुरी (45) पुत्र रामपुरी कोछा भांवर स्थित एक पेट्रोल पर काम करता था। रक्षाबंधन को देखते हुए उसे छह हजार रुपये पेट्रोल पंप से एडवांस मिला था। इस वजह से वह बुधवार को ड्यूटी नहीं गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबह से ही अरविंद ने शराब पी ली। घर से कुछ दूर पर एक पुराना कुआं है। कुआं इन दिनों पूरी तरह से भरा है। दोपहर करीब 11 बजे अरविंद उसकी सफाई करने की बात कहकर उसमें उतर गया। लोगों ने उसे रोका लेकिन, अरविंद नहीं माना। कुएं में उतरने के कुछ देर बाद उसने रस्सी खोलकर डुबकी लगाई। उसे तैरना नहीं आता था। उसे डूबता देख एक युवक ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन, उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। परेशान लोगों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस के पहुंचने पर लोहे का कांटा डाला गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह कुएं से बाहर लाश निकाली जा सकी। उधर, उसकी मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते मौके पर जा पहुंचे। परिवार में पत्नी नीलम समेत बेटी हिमांशी, एवं बेटे हर्ष एवं शिवांशु हैं। नवाबाद इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्र के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।