
प्रदर्शन करते अधिवक्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हापुड़ की घटना के विरोध में झांसी में अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने साफ कहा कि अगर दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी हड़ताल पर चले जाएंगे। दरअसल, हापुड़ में मंगलवार को अधिवक्ता और पुलिस आमने-सामने आ गए। इस दौरान यातायात रोक गया। पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर जाम खुलवाया।
हापुड़ में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने महिला अधिवक्ता एवं उसके पिता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को भी न्यायिक कार्य नहीं किया और तहसील चौपला पर जाम लगा दिया। अधिवक्ता मुकदमा वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे।
कोतवाली पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक और खींचातानी हुई। पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज कर जाम खुलवाया। तीन दिन पहले महिला अधिवक्ता और सिपाही के बीच विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस ने महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।