संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 31 Aug 2023 12:35 AM IST
उरई। खाद्य विभाग ने नगर में त्योहार को लेकर छापेमारी की। जिसमें टीम नमूने भरने के साथ नोटिस भी थमाएं। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. जतिन कुमार सिंह ने टीम के साथ बुधवार को आंबेडकर चौराह पर अरुण कुमार की राजू जलेबी दुकान से दही, मैदा, गोपालगंज में अनस ट्रेडिंग कंपनी से मखाने व पापड़, न्यू भैरव स्वीट्स हाउस से मिठाई का नमूना भरा। इसके अलावा पांच नमूने और लिए गए। तीन नोटिस भी गुणवत्ता में सुधार को लेकर दिए गए। टीम ने 14 किलो मिठाई भी नष्ट कराई। उन्होंने बताया कि नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच में अगर नमूने फेल होते हैं तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंर्तगत कार्रवाई की जाएगी। टीम में आलोक कुमार, कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार मौजूद रहे।