फोटो-02 – आटा हाईवे पर खड़े वाहन
फोटो- 03- उसरगांव हाईवे पर खड़े वाहन
-शासन का आदेश भी बेअसर, अभियान के नाम पर होती खानापूरी
संवाद न्यूज एजेंसी
आटा। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर आटा क्षेत्र के संकट मोचन मंदिर, भभुआ मजार तक दोनों ओर अनियमित तरीके से खड़े होने वाले भारी वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते हैं। वहीं, कालपी कोतवाली के जोल्हूपुर, उसरगांव में कई जगह वाहन खड़े होते हैं।
झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर आटा थाना क्षेत्र के संकटमोचन मंदिर से लेकर हाईवे पर स्थित भभुआ मजार तक दर्जनों होटल- ढाबे हैं। इन ढाबों के किनारे अक्सर ट्रक चालक अपने वाहनों को हाइवे के किनारे खड़े कर निकल जाते हैं। जो कि हादसे का कारण बन जाते हैं।
इसकी जिम्मेदारी एनएचएआई, एआरटीओ, पुलिस को होती है कि हाईवे पर यातायात में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो लेकिन प्रशासन की ओर से सख्ती नही होने पर वाहन चालक मनमर्जी से अपने वाहनों को खड़ा कर है।
इन लापरवाह वाहन चालकों को अभी तक लगाम नही लग सकी है। बेवजह ट्रक हाइवे पर खड़े मिल जाएंगे। इन बेतरतीब खड़े वाहनों पर पुलिस कार्रवाई करने से कतराती है। जिससे वाहन चालक हाइवे पर कहीं भी अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं।
वाहनों को आढ़े-तिरछे खड़ा कर करते हैं मरम्मत
ट्रक चालकों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह ट्रकों को हाइवे पर आढ़े-तिरछे खड़ा कर मनमानी तरीके से मरम्मत करने लगते हैं। जिससे पीछे से आ रहे वाहन चालकों को आगे का दिखाई नहीं देता है। जिसके चलते हादसे होने के चांस भी बढ़ जाते हैं। बेपरवाह वाहन चालकों पर स्थानीय पुलिस का डंडा नहीं चलता है। जिससे चालकों को किसी का भय नही है। हाइवे पर वाहन खड़े कर उनकी मरम्मत करने लगते हैं।
हाईवे पर हो चुके हैं हादसे1-एक जुलाई को आटा थाना क्षेत्र के चमारी नाला के पास हाइवे पर खड़ी डीसीएम में पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में डीसीएम गहरे खंदक में चली गई थी। हादसे में डीसीएम चालक औरैया निवासी संदीप व परिचालक इटावा निवासी राजीव डंपर के चालक सचिन झांसी निवासी परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
2-दो जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे कुठौंद थाना क्षेत्र के ततारपुर के पास बालू लदे खड़े ट्रक से पीछे से ट्रक भिड़ गया था। जिसमें ट्रक चालक व परिचालक केबिन में फंस गए थे। ग्राम जाजुपारा थाना पिहानी जिला हरदोई निवासी ट्रक चालक सैफुद्दीन परिचालक मानसिंह की हादसे में मृत्यु हो गई थी।
वर्जन-
लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जो ट्रक हाईवे किनारे खड़े हो रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।-विनय पांडेय,एआरटीओ प्रवर्तन