संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 31 Aug 2023 12:26 AM IST
कुठौंद। सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुठौंद थाना क्षेत्र के चौथ श्रमधान के जालौन औरैया स्टेट हाइवे पर मंगलवार की शाम बाइक सवार की टक्कर से साइकिल सवार थाना क्षेत्र के भदेख गांव निवासी सरोज कुमार बाजपेयी व बाइक सवार जयसिंहपुर निवासी मकरंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राहगीरों ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया था। जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया था। बुधवार को सरोज कुमार बाजपेयी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बाइक सवार मकरंद सिंह अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।