संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Thu, 31 Aug 2023 12:28 AM IST

उरई। जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक बुधवार की शाम विकास भवन सभागार में हुई। अध्यक्षता कर रहे सीडीओ भीमजी उपाध्याय ने कहा कि मातृ शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए हरसंभव कोशिश की जाए। उन्होंने कहा कि जिन 40 आशा वर्करों का मानदेय लंबित है, उनका भुगतान तत्काल किया जाए। साथ ही जो आशा वर्कर काम नहीं कर रही है, उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आशा वर्करों मामले में हुई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट अगली बैठक में दें।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित निर्माण कार्य में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि चिकित्सा इकाई तथा ब्लॉक को लंबित भुगतान कराए जाएं। आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। सीएचसी और पीएचसी के चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि आशा वर्करों की केंद्रों पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, एसीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ. एसडी चौधरी, डॉ. अरविंद भूषण, सीएमएस डॉ. अविनेश कुमार, डॉ. प्रशांत कुमार, डीपीएम प्रेमप्रताप, डीसीपीएम धर्मेद्र कुमार, संदीप गहोई आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें