फोटो परिचय – 16 दादी मीना की गोद में मासूम बेटा
फोटो – 17 घायल देवर आनंद
थाना क्षेत्र के कठपुरवा मोड़ के पास हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी
कदौरा। बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने के लिए मायके जा रही थी।
आटा थाना क्षेत्र के इटौरा गुरु निवासी रवि कुमार की पत्नी निशा (31) गुरुवार को अपने देवर आनंद (25) व दो वर्षीय पुत्र अभी के साथ कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित अपने मायके जा रही थी। जैसे ही उनकी बाइक कदौरा थाना क्षेत्र के कठपुरवा मोड़ के पास पहुंची, तभी बबीना की ओर से आ रही बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। जिससे निशा उछलकर सड़क पर गिर गई।
सिर में गंभीर चोंटें आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा उसका देवर आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया। मासूम को एक खरोच भी नहीं आई है। हादसे की सूचना पाकर मृतका के मायके व ससुराल पक्ष के लोग मौके पर आ गए। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतका के तीन पुत्र, नैतिक,ऋषि और अभि हैं।