संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 29 Aug 2023 11:55 PM IST
कालपी। ट्रक के सामने कूदने से अधेड़ की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के उसरगांव के स्थित हाईवे के पास मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय अधेड़ ने ट्रक के आगे कूदकर जान दे दी। दुकानदारों ने बताया कि वह कुछ दिनों से हाईवे पर घूम रहा था। तभी एक दुकानदार ने उसे मना किया लेकिन वह नहीं माना और झांसी की तरफ जा रहे ट्रक के आगे दौड़ गया। टकराने से उसकी मौत हो गई। देर शाम तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। कोतवाल शिवकुमार राठौर का कहना है कि युवक की पहचान कराई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।