संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 31 Aug 2023 12:39 AM IST
जालौन। चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे जेवर व नकदी पार कर दिए। पीड़ित को कोतवाली पुलिस को सूचना दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छानी खास निवासी जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह शादियों में नाई का काम करता है। उसके पुत्र भी बाहर रहकर काम धंधा करते हैं। मंगलवार की रात चोर घर के पीछे लगे दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस आए। चोरों ने कमरे और उसमें रखे बक्से का भी ताला तोड़ दिया। उसमे रखे दो मंगलसूत्र, कुंडल, पायल व नकदी समेत लगभग छह लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। सुबह उसे चोरी की जानकारी हुई।
पीड़ित की सूचना पर पहुंचे कोतवाल विमलेश कुमार ने जानकारी ली। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। चोरी के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।