उरई। जिला पोषण समिति के सहयोगी विभागों और आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा बैठक सीडीओ भीमजी उपाध्याय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई। सीडीओ ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं, पोषण ट्रैकर, बाल पिटारा पर फीडिंग, सैम बच्चों की ई-कवच पर फीडिंग, एनआरसी में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, अधिकारियों द्वारा गोद लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण आदि की समीक्षा की।

इस दौरान बच्चों के वजन लेने और गृह भ्रमण में स्थिति खराब पर नाराजगी जताते हुए प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कोंच चंद्रप्रभा को चेतावनी दी। साथ ही मुख्य सेविका ऊषा देवी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुरा एवं कदौरा को भी कड़ी चेतावनी दी गई। बैठक में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र स्तर की फीडिंग लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत पूर्ण होनी चाहिए अन्यथा संबंधित आंगनबाड़ी वर्कर व क्षेत्रीय मुख्य सेविका के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि वीएचएसएनडी सत्रों पर सैम व मैम बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए और ई-कवच पर फीडिंग कराई जाए। इस दौरान एसीएमओ डॉ. एसडी चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, समाज कल्याण अधिकारी विकास सत्यम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें