संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 29 Aug 2023 11:56 PM IST
आटा। खेत से लकड़ी का गट्ठर लेकर लौट रहे किसान का पैर फिसल गया। गट्ठर उसके ऊपर गिरने से मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के सधारा गांव निवासी बहादुर सिंह (60) मंगलवार की सुबह खेत गया था। वह लकड़ी का गट्ठर सिर पर रखकर पैदल घर की ओर आ रहा था। तभी रास्ते में पैर फिसलने से वह गिर गया और उसके ऊपर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर हो गई। पुत्र अरविंद ने पुलिस को बताया कि उसके पिता गांव में अकेले रहते थे और किसानी का काम करते थे। जबकि अन्य परिजन एट थाना क्षेत्र के खरूसा गांव में रहते हैं। उसकी मौत से पुत्र अरविंद, बंटू लालू, और पत्नी उषा सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा है।