संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 31 Aug 2023 12:39 AM IST
कोंच। उचित दर दुकान निर्माण के लिए गठित ब्लॉक स्तरीय समिति के पदाधिकारियों ने नदीगांव ब्लॉक के ग्राम खकसीस व तूमरा में स्थलीय निरीक्षण किया।
आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के तहत जनपद जालौन में प्रथम चरण में कुल 75 मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण नगर व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाना है। तहसील कोंच के अंतर्गत ब्लॉक कोंच व नदीगांव में कुल 14 मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण किया जाना है।
इसीक्रम में बुधवार को समिति के अध्यक्ष एसडीएम अतुल कुमार, सदस्य बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार व संयोजक सदस्य आपूर्ति निरीक्षक कोंच मनोज कुमार तिवारी ने निरीक्षण के दौरान सुविधाएं देखीं। खकसीस में मॉडल उचित दर दुकान निर्माण के लिए चिन्हित स्थल तक ट्रक आसानी से पहुंच सके, इसके लिए संपर्क मार्ग को और अधिक चौड़ा कर इंटरलॉकिंग कराने के लिए एसडीएम ने प्रधान और बीडीओ को निर्देशित किया। वहीं ग्राम तूमरा में मॉडल उचित दर दुकान निर्माण के लिए चिन्हित स्थल गहराई में होने के कारण एसडीएम ने वहां पर मिट्टी की भराई कर दुकान निर्माण के लिए प्रधान व बीडीओ को निर्देशित किया।