World's largest Rakhi of 101 kg tied to Khajrana Ganesh of Indore

विश्व की सबसे बड़ी 101 किलो की राखी।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


रक्षाबंधन पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश के लिए विश्व की सबसे बड़ी राखी बनाई गई। दावा है कि यह कुल 144 वर्गफीट यानी 12X12 वर्ग फीट की है। रक्षाबंधन के मौके पर भगवान को राखी अर्पित की जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी भी मौजूद रहेंगे। ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ टीम’ भी दुनिया की सबसे बड़ी राखी को प्रमाणित करने के लिए यहां पहुंचेगी। वह जल्द ही इसका सर्टिफिकेट जारी करेगी। 

सातवीं बार समिति ने बनाई आकर्षक राखी

संस्थापक राजेश बिड़कर व राहुल शर्मा ने बताया समिति द्वारा सातवीं बार इस तरह की राखी का निर्माण किया गया है। इस विशाल राखी का निर्माण इंदौर श्री गणेश भक्त समिति द्वारा किया गया है। राखी को चार स्थानीय कलाकारों ने 15 दिन में बनाया है। समिति ने सबसे पहले 7X7 की राखी का निर्माण कर खजराना गणेश मंदिर को अर्पित की थी। फिर हर साल इसका साइज क्रमश: एक-एक फीट बढ़ाते गए। इसे लोडिंग में रखकर मंदिर तक लाया गया और कैंपस में इसे असैम्बल किया गया। 

राखी की खास बातें

कलाकार विजय धीमान ने बताया कि 12×12 वर्ग फीट की इस राखी को बनाने के लिए आयरन की रिंग का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही गणेशजी की पूजन सामग्री, जूट, फोम, वैल्वेट, गोटा, एम्ब्रायडरी लेस, सवा पांच मीटर लंबा मोटा रेशमी कपड़ा, प्रोफाइल, फेविकोल, प्लास्टिक की बॉल, चमक, कुंदन, कलर एवं गोल्डन रेशम की डोरी आदि का उपयोग किया गया है। ऐसे ही थर्मोकोल से अष्ट विनायक की मूर्तियों निर्माण कर खूबसूरत रूप दिया गया है। 101 किलो वजनी इस राखी की विशेषता यह है कि यह पूरी तरह से असैम्बल्ड हो जाती है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *