
मेट्रो के कोच इंदौर सीमा तक पहुंचे।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
बड़ौदा से सात दिन का सफर तय कर मेट्रो के कोच इंदौर की सीमा तक पहुंच गए। ट्रालों को झलारिया गांव के पास खड़ा कर दिया गया। देर रात सड़कों पर ट्रैफिक कम होने पर उन्हें गांधी नगर मेट्रो स्टेशन पर रखा जाएगा। फिलहाल तीन कोच इंदौर आए है। उनका उपयोग मेट्रो के ट्रायल रन में किया जाएगा।
मेट्रो के कोच बड़ौदा की एक फैक्ट्री में तैयार हो रहे है। सात दिन पहले इन कोचों को इंदौर के लिए रवाना किया गया था। बड़े ट्रालों में इन कोचों को तिरपाल से कवर कर लाया जा रहा है। शाम को कोच को लेकर आए ट्राले धार रोड के झलारिया गांव तक पहुंच चुके थे।
चालकों ने बताया कि प्रतिदिन कम स्पीड में 30 से 40 किलोमीटर का सफर तय कर इन्हें लाया गया। शहरी क्षेत्र में देर रात ट्राले प्रवेश करेंगे। धार रोड से गोम्मटगिरी मार्ग होते हुए उन्हें गांधी नगर मेट्रो स्टेशन तक लाया जाएगा।।
दो क्रेन उतार कर रखेगी पटरियों पर
कोच को ट्रालों से उतार तक गांधी नगर मेट्रो स्टेशन की पटरियों पर रखने के लिए दो क्रेने तैनात तक दी गई। देर रात जैसे ही यह कोच स्टेशन पहुंचेंगे। उन्हें पटरियों पर रखा जाएगा। इसके बाद सुबह 9 बजे कोच को जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को भी दिखाया जाएगा। इन कोच के माध्यम से 15 सितंबर के बाद ट्रायल रन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। छह किलोमीटर के ट्रेक पर ट्रायल रन की तैयारी चल रही है, हालांकि अभी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह तैयार नहीं हो पाए है।