
15 दिन से लापता महिला का पता नहीं चला है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बीते 15 दिनों से एक विवाहित महिला के परिजन उसकी तलाश मे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के सभी स्थानों की खाक छान चुके हैं, लेकिन स्थिति यह है कि प्रकरण दर्ज कराने के बावजूद भी अब तक ना तो पुलिस और ना ही परिजनों को उक्त महिला का कोई पता लग पाया है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्षीय पायल पति स्व. प्रवीण जैन निवासी राजेंद्र नगर उज्जैन 15 अगस्त 2023 को अचानक कहीं गायब हो गई। पहले तो पायल को शहर के सभी स्थानों पर परिजनों द्वारा खोजा गया, लेकिन जब इसके बावजूद भी पायल का कोई पता नहीं लग पाया तो परिजनों ने नीलगंगा थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। पिछले 15 दिनों से नीलगंगा थाना पुलिस और परिजन पायल की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उसका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है।
बुआ के पास रहती थी पायल
बताया जाता है कि पायल अपने 12 वर्षीय पुत्र के साथ अपनी बुआ निर्मला शिंदे के घर पर राजेंद्र नगर उज्जैन में रहती थी। बताया जाता है कि पायल के पति प्रवीण जैन की डेढ़ साल पहले हत्या हो गई थी। जिसके बाद से पायल ससुराल आगर-बड़ौद को छोड़कर उज्जैन में रह रही थी। गायब हुई महिला का एक 12 वर्षीय पुत्र भी है जो की मंदबुद्धि है। महिला के अचानक गायब होने से परिवारजनों के साथ ही इस बालक का भी बुरा हाल हो चुका है।
इसीलिए नहीं मिल पा रही पायल
बताया जाता है कि पायल मोबाइल का उपयोग नहीं करती थी इसीलिए परिजन तो ठीक पुलिस भी उसे नहीं ढूंढ पा रही है। नीलगंगा थाना पुलिस का कहना है कि यदि उसके पास कोई मोबाइल होता तो नंबर ट्रैक कर पायल का पता लगाया जा सकता था, लेकिन फिर भी हम उसकी तलाश में जुड़े हुए हैं।