
मातृशक्ति ने पुलिस परिवार के साथ मनाया रक्षाबंधन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रक्षाबंधन का त्यौहार धार्मिक नगरी उज्जैन में धूमधाम से मनाया जा रहा है। 100 से अधिक बहनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा को राखी बांधी और उनसे रक्षा का संकल्प लिया। पुलिस कंट्रोल रूम पर निरंजनी अखाड़े से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मां मंदाकिनीपुरी के नेतृत्व में 100 से अधिक महिलाओं ने पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा की कलाई पर राखी बांधी और उनसे रक्षा का वचन लिया। जिसके बाद अन्य पुलिस अधिकारियों को भी राखी बांधी गई।
इस दौरान महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी ने कहा कि उन्होंने आज से एक अनूठा प्रण लिया है कि अब वह भी भाइयों की रक्षा करेंगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शर्मा ने भी सभी बहनों को यह विश्वास दिलाया कि वह हर संकट में उनके साथ खड़े हैं।
इसलिए बांधी पुलिस अधीक्षक को राखी
महामंडलेश्वर मंदाकिनी ने बताया कि सभी वर्ग के लोग सभी तीज त्योहार धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन पुलिस हमेशा ही सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हुए कोई भी त्यौहार नहीं मना पाती है, इसीलिए आज हमने पुलिस अधीक्षक और पुलिस परिवार के साथ मिलकर यह त्यौहार मनाया।